Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्वास्थ्य मेले में 450 मरीजों की जांच कर दवाईंयां बांटी

स्वास्थ्य मेले में 450 मरीजों की जांच कर दवाईंयां बांटी

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जनचेतना मिशन के तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन न्यू शारदानगर स्थित बजाज इंटरनेशनल स्कूल में लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष सतेन्द्र आहूजा ने रीबन काटकर किया। इस अवसर पर श्री आहूजा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्य से उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जो ही सराहनीय कदम है। इस प्रकार के निःशुल्क कैम्प भविष्य में लगाये जायेंगे ताकि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके। स्वास्थ्य मेले को सम्बोधित करते हुए संस्थापक चेयरमैन गुलशन नागपाल ने कहा कि स्वास्थ्य मेला लगाने का उद्देश्य मरीजों को चिकित्सा के क्षेत्र में जागरूक करना है। शरीर कुदरत का दिया हुआ अनमोल रत्न है। इसकी देखभाल के लिए झोलाछाप चिकित्सक से न जाकर विशेषज्ञ की सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए। स्वास्थ्य मेले में डा.मोहित सिंगला, डा. तुषार महता, डा.रजनीश सिंघल, डा.रविकान्त निरंकारी, डा.रंजू चौधरी, डा.रूपम गुप्ता, डा.रेनू सिंघल, डा.प्राची अग्रवाल, डा.नैन्सी मिगलानी ने लगभग 450 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदान की तथा अपने स्वास्थ को ठीक रखने के लिए टिप्स भी दिये। कैम्प का कुशल संचालन संयोजक गोविन्दर सिंह ने किया। इस अवसर पर कैम्प में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से महासचिव शिवचंद्र गुलाटी, कोषाध्यक्ष सुनील मखीजा, एच.एस.ग्रोवर, उपाध्यक्ष विरेन्द्र भारती, ललित आहूजा, प्रधानाचार्या सुषमा बजाज, रमन चावला, मुकेश सेठ, मनप्रीत सिंह, रमा आहूजा, हरजोत कौर, नीलम नागपाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular