निशुल्क जांच शिविर का हुआ 184 मरीजों का दवा व जांच

0
170

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। भारत रक्षा दल युवा मंच के प्रभारी नीरज वर्मा द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन अपोलो फार्मेसी रैदोपुर पर किया गया। जिसमें डॉ डीपी सिंह ने शुगर, थायराइड व पेट के डॉक्टर है इस निशुल्क जांच शिविर में 184 मरीजों के शुगर की जांच, बी पी के जांच, ईसीजी की व यूरिक एसिड की जांच व दवा मुफ्त भी गयी । जिसमें मुख्य रुप से है मुख्य अतिथि के रूप मे हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में मुस्कान मंच के प्रभारी प्रकाश पांडे बताया की हम मिलावट व दैनिक जिवन मके अपनी बिगड़ती आदतो की बजह से बिमारी से ग्रषित हो रहे है। 60 वर्ष की आयु में बिमारी से आसानी से हमें अपने चपेट में लेलेती है जो एक आम बाट है हमें इन बिमारियों से नही धबराना सही इलाज करना है। इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया साथ ही साथ भारत रक्षा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी रवि प्रकाश व अन्य कार्यकर्ता मनीष हर्ष दीपक अजीम हरेंद्र मौके पर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here