बिना लाइसेंस चलता मिला मेडिकल स्टोर, हजारों की दवाइयां सीज

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। थाना घुँघटेर के पिंडसवा चौराहे पर बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित होता पाया गया। जांच टीम ने यहां पर 35 हजार की दवाइयां सीज करवा दी।
जीसी श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (औषधि )अयोध्या मंडल अयोध्या के निर्देशन में सीमा सिंह औषधि निरीक्षक द्वारा छापे की कार्यवाही की गई। जिसमें मौके पर ग्राम पिंडसवाँ टिकैतगंज  थाना घूँघटेर तहसील फतेहपुर में बिना नाम बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित पाया गया। जो संतोष सिंह पुत्र स्व रामनरेश सिंह निवासी कामीपुर फतेहपुर बाराबंकी द्वारा संचालित किया जा रहा था। मौके पर भंडारित कुल रु 35000 लगभग की एलोपैथिक औषधियाँ एवं जानवरों के उपयोग हेतु औषधियाँ सीज की गई तथा तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। प्रकरण में परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात विवेचना पूर्ण करके दोषी व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here