चिकित्सा स्वास्थ्य विशेष सचिव ने ओरिएन्टेशन प्रोग्राम में युवाओं को भविष्य के लिए दिये टिप्स

0
140

अवधनामा संवाददाता

आज के छात्र कल विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे : विशेष सचिव स्वास्थ्य
05 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में 01 ट्रिलियन डॉलर देना उत्तर प्रदेश का लक्ष्य : पूर्व कुलपति
स्थानीय महाविद्यालय में एक दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का हुआ भव्य आयोजन
पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने पर बल

ललितपुर। चिकित्सा स्वास्थ्य लखनऊ विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान एवं केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी पूर्व वी.सी. डा.अरविन्द कुमार की उपस्थिति में स्थानीय एक महाविद्यालय में एक दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम आयोजित किया किया। विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान ने कहा कि आज यहां जो छात्र उपस्थित हैं, वे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर हैल्दी नेशन के लिए योगदान देंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य की योजनाओं के लिए आपको मार्गदर्शन देकर सही दिशा में आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाया जाए, जिसमें 01 ट्रिलियन डॉलर केवल उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे, आप सभी लोग इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने पर बल दिया। पूर्व वी0सी0 झांसी डॉ. अरविन्द्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक मॉडल के रुप में देखा जा रहा है। इसका श्रेय प्रदेश सरकार एवं अधिकारियों को जाता है। विश्व में भारत एक ऐसा देश है जिसमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप सभी भविष्य में रोजगार प्राप्त करने के साथ ही रोजगार देने वाले भी बने। उन्होंने कहा कि देश की 05 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में 01 ट्रिलियन डॉलर देना उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश उत्पादन सहित आईटी, डिफेंस, टूरिज्म, माइक्रो स्टील सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन में वर्ष 2017 से 2022 तक प्रदेश में 3.4 लाख करोड़ निवेश के सापेक्ष 15 लाख रोजगार एवं 05 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं। 05 वर्षों में 2 करोड़ टैबलेट बांटने का लक्ष्य निर्धारित है, ओडीओपी पूरे देश में एक मॉडल बन गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए, इसके लिए ग्लोबल समिट आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही 16 देशों के 21 शहरों में निवेश रोड शो आयोजित किये गए, जिससे विभिन्न देशों में निवेश को बढ़ावा मिला। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि ललितपुर जनपद लखनऊ से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर है, यह जिला तीनो ओर से मध्यप्रदेश से घिरा हुआ है, यह जिला प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है, साथ ही इसे बांधों का शहर भी कहा जाता है। साथ ही यहां पर्यटन की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि हर घर जल योजना के तहत जनपद में 1400 करोड़ की योजनाएं निर्माणाधीन हैं, साथ ही जनपद में उपलब्ध संसाधनों के दृष्टिगत विगत माह में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में जनपद को ग्रीन एनर्जी, हाइड्रोपावर सहित अन्य क्षेत्रों के 31 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्राप्त हुये हैं। यहां पर प्रचुर मात्रा में लैण्डबैंक उपलब्ध है, जिससे निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निवेश एवं इन्वेस्टमेंट के सम्बंध में सरकार द्वारा उठाये गए सकारात्मक कदमों की जानकारी दी जा रही है ताकि भविष्य में वे भी इन क्षेत्रों में आगे बढ़कर देश के विकास में भागीदार बन सकें। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में रोजगार एवं रोजगार हेतु युवाओं की योग्यता में वृद्धि हेतु राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, विश्वविद्यालयों की स्थापना, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सिंगल विण्डो सिस्टम, खेलों इण्डिया स्किल इण्डिया, इण्डस्ट्री प्रपोजल, व्यवसायिक शिक्षा, राज्य कौशल निधि, ग्रामीण कौशल्य योजना सहित विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक दिखाने के साथ हीं मुख्यमंत्री का जनता को संदेश भी दिखाया गया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात अतिथियों को बुके भेंट का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जेएस बक्शी, उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव, कमलेश चौधरी एवं एनसीसी केडेट्स, व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here