मेडिकल परीक्षा की समीक्षा शुरू : फतेहपुर रिक्रूटमेंट रैली फरवरी 2020

0
57

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों (औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, महोबा और उन्नाव) के लिए 02-20 फरवरी 2020 से फतेहपुर में भर्ती रैली आयोजित की गई थी।

कोविड -19 महामारी के कारण बेस अस्पताल लखनऊ/कमांड अस्पताल (मध्य कमान) में लंबित 488 उम्मीदवारों का मेडिकल शुरू हो गया है। उम्मीदवारों को बेस अस्पताल लखनऊ में 21 सितंबर 2020 से और कमांड अस्पताल (मध्य कमान) में 25 सितंबर 2020 से रिपोर्ट करना आवश्यक है।

मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरानसभी उम्मीदवारोंकेमोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐपहोने के साथसबउम्मीदवारों कोकोविड -19के संबंध में जारीकिये गए  दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here