Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurजिलाधिकारी की अध्यक्षता में चिकित्सा शिविर का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग तीन सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।
कस्बे के रामलीला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन डिस्ट्रिक्ट ब्रांच हमीरपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डा.मदनगोपाल बाजपेयी राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष्मान एवं पूर्व उपाध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद उप्र.रहे जबकि सम्मानीय अतिथि डा.नारायण दास क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी हमीरपुर और मुख्य अतिथि कुलकंवल अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुमेरपुर रहे।प्रतिवर्ष लगने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने अपनी जांच करा निशुल्क औषधियां प्राप्त की।जबकि डाक्टरों ने लोगों को सुरक्षित और स्वास्थ्य रहने के उपाय बताए।मंच का संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जलीस खान ने किया।इस दौरान वनस्पति के बारे में जानकारी रखने के साथ ही उनके औषधीय गुण बताते हुए डा. ग्रीन मैन ने बताया कि प्राणवायु देने वाले पेड़ अब समाप्त होते जा रहे हैं।पहले सभी के दरवाजे पर नीम के पेड़ होते थे लेकिन अब पेड़ कटने के कारण वायुमण्डल की हवा दूषित हो गई है जिसके चलते स्वाश रोग बढ रहे हैं।इसलिए उन्होंने सभी से अपने जीवन में एक पेड़ लगाने की बात कही।अधिशासी अधिकारी कुलकंवल ने डा.बाजपेयी की प्रशंसा करते हुए उन्हे आयुष की किताब बताते हुए डा.इमाद का ऐसे आयोजन द्वारा धन्यवाद किया जिनसे लोगों को लाभ मिलता है।और पेड़ लगाने के साथ ही स्वच्छता की बात कही।और की स्टोन प्रजाति के पौधों का महत्व बताया।और पंचवटी पौधों के बारे मे बताया।जबकि विशिष्ट अतिथि डा. मदनगोपाल बाजपेयी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ करते हुए आयुर्वेद के द्वारा निरोग रहने की बात कहते हुए आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताया।वहीं संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका निभाने वाले पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने भी आयुर्वेद के बारे में बताया जबकि जिलाधिकारी ने मौजूदा खानपान और उसके तरीकों पर भी व्यंग्य करते हुए पिज्जा और बर्गर पर व्यंग्य किया।साथ ही जिलाधिकारी ने सभी नगरपालिका या तहसील क्षेत्रों में भी ऐसे आयोजन कराए जाने की बात कही।इस दौरान डा.प्रकाश, डा.रिजवान,डा.शमा, डा.मलिक, डा.अनिल सोनी,डा.एस.के.प्रजापति, डा.सुरेश प्रजापति,डा.इमाम उददीन, डा.हसीब,डा.हमीद सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।चिकित्सा शिविर का आयोजन डा.इमाद ने किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular