पंजाबी एकता समिति के तत्वावधान मंे रोगियों की जांच
सहारनपुर। श्री गुरु तेग बहादुर के 400 साला प्रकाश पर्व के उपलक्ष में पंजाबी एकता समिति द्वारा गुरू पर्व को समर्पित चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 400 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया गया।
नुमाइश कैम्प स्थित पंजाबी गुरूद्वारा परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गुरमीत सिंह खरबन्दा, कनिष्क हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ.मुकेश गुप्ता व नगर कोतवाल एचएन सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर मे 400 से अधिक मरीज़ो ने कनिष्क हॉस्पिटल के सर्जन, स्त्री रोग, जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग एवं ह्दय रोग विशेषज्ञांे की सेवाओं का लाभ उठाया। कैम्प संयोजक गुलशन कपूर, संस्था अध्यक्ष एमपी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फुटेला, चेयरमेन केके खन्ना, संस्था संयोजक विवेक चावला, युवा संयोजक सन्नी परूथी ने संयुक्त रुप से कनिष्क हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा.मुकेश गुप्ता, ऋतु गुप्ता एवं हॉस्पिटल टीम को तथा पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैम्प कमेटी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हॉस्पिटल की टीम मे डॉ० प्रियंका नायक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ.संदीप राज बहादुर, जनरल फिजिशियन डॉ.दीपेन पटेल, व डायटीशियन मौजूद रहे। कैम्प को सफल बनाने में पंजाबी एकता समिति के संरक्षक अशोक बजाज, समिति के सलाहकार सुरेंद्र चौहान, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा, डा.नवनीत, आरपी सिंह, हरजीत सिंह, गुरजीत मल्होत्रा, मनमोहन जुनेजा, डा.दीपक टक्कर, अनिल गिल्होत्रा, डा.अमोलक चौधरी, प्रदीप भंडारी, दीपक अरोड़ा, अनिल धारिया, रमणिक सिंह आदि मौजूद रहे।