नई दिल्ली। सालाना करीब दो अरब कनेक्टेड उपकरणों को ताकत प्रदान करने वाली विश्व की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडिया टेकष्दि विज़न टु गो बियांड विथ ब्रिलियंट टेक्नोलॉजीज़ष्थीम पर टेक्नोलॉजी डायरीज़ के अपने 12वें चैप्टर की मेज़बानी की जिसमें ऑटोमोटिव, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में मीडियाटेक की नवीनतम प्रौद्योगिकियों पर ज़ोर रहा। मीडियाटेक ने भारत में सभी स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस इकोसिस्टम में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मीडिया टेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा, ब्रिलियंट टेक्नोलॉजी का मतलब महज़ नए उत्पाद और सेवाओं का सृजन नहीं है, बल्कि इसका अर्थ सार्थक अनुभवों का भी सृजन करना है जिनसे लोगों का जीवन समृद्ध हो। मीडियाटेक में हम जो संभव है, उन सीमाओं का विस्तार करने पर ध्यान देते हैं और जटिल समस्याओं को हल करने के लिए नवप्रवर्तन का उपयोग करते हैं। शानदार टेक्नोलॉजी के साथ हम हमारे आसपास की दुनिया में परिवर्तन लाने में विश्वास करते है ंजिसमें वैश्विक एवं भारतीय ओईएम के साथ अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम करने और भारत में आरएंडडी सुविधाओं का विस्तार करने पर ज़ोर है।
इस आयोजन में दि विज़न टु गो बियांड विथ इनक्रेडिबल टेक्नोलॉजीज़ पर परिचर्चा हुई जिसका संचालन राजीव मखनी द्वारा किया गया और पैनलिस्ट में मीडियाटेक से अंकुजैन, फ्लिपकार्ट से अतुलहांडा, टेकआर्क से फैसल कावुसा, काउंटर प्वाइंट से अंशिका जैन, लावा से सुमित सिंह शामिल रहे। इन पैनेलिस्ट ने भारतमें 5 जी पारितंत्र के उपरांत के परिदृश्य पर प्रभावशाली एवं अनूठे विचार रखे। साथ ही इन्होंने इस व्यवस्था को तेजी से अपनाने, उपभोक्ताओं के निर्णय को प्रभावित करने वाले कारकों, सैटेलाइट कम्युनिकेशंस में संभावना और हियरेबल्स एवं वियरेबल्स दोनों ही खंड में आगामी प्रौद्योगिकियों पर चर्चा की एवं हाल के उपभोक्ता एवं प्रौद्योगिकी रूखों पर भी प्रकाश डाला।