निगम व एसडीए करेंगे 110 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धाररू नगरायुक्त
सहारनपुर(Saharanpur)। नगर निगम ने आज से महानगर के सात तालाबों के जीर्णोद्धार का काम शुरु कर दिया है। मेयर संजीव वालिया ने हलालपुर में दो तालाबों के जीर्णोद्धार की शुरुआत की। जीर्णोद्धार के दौरान इन तालाबों की खुदाई और सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। इस दौरान नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, उप्र व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश सेठी, पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल के अलावा निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मेयर संजीव वालिया आज जब हलालपुर गांव की गलियों से होते हुए गांव के बीच स्थित एक तालाब पर पहुंचे तो गांव के लोगों में तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर काफी उम्मीदें जाग उठी। मेयर वालिया ने तालाब के किनारे पर गंेती चलाकर तालाब के जीर्णोद्धार की शुरुआत की। मेयर ने निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, एई एच ए नकवी जेई रामप्रसाद आदि अधिकारियों को निर्माण सम्बंधी अनेक आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अतिरिक्त मिट्टी वहां से निकलेगी उसका सही उपयोग किया जाना चाहिए।
मेयर वालिया ने बताया कि हलालपुर में तीन तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जायेगा। तालाबों की खुदाई के साथ ही उनके तटबंधों पर इन्टर लाॅकिंग टाइल्स का कार्य व ग्रामीणों के बैठने के लिए बैंच आदि की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो तालाबों का जीर्णोद्धार सड़क दूधली में किया जायेगा। एक रजबाहे की पटरी के पास स्थित तालाब का तथा दूसरे छात्रावास के निकट स्थित तालाब की खुदाई कर वहां इन्टर लाॅकिंग टाइल्स आदि का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चक देवली के खसरा नंबर 18 में तालाब की खुदाई एवं तटबंध पर इंटर लाॅकिंग टाइल्स तथा हसनपुर में रविदास मंदिर के सामने तालाब की खुदाई कर सौंदर्यीकरण किया जायेगा। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में सात तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की शुरुआत की जा रही है। नगर निगम द्वारा 22 तालाबों का टेंडर कर दिया गया है। 110 से अधिक तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना नगर निगम व एसडीए द्वारा बनायी गयी है। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल, नीरज शर्मा के अलावा गांव के सुभाष, राकेश सैनी, बिरजू, राहुल व भगत सैनी आदि मौजूद रहे।