महापौर ने किया 10 अदद जेसीबी का लोकापर्ण

0
99

Mayor inaugurated 10 nos. JCB

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj)। अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर द्वारा आज बुधवार को 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से क्रय की गई 10 अदद एक्सकवेटर कम लोडर मशीन (जेसीबी) का उद्घाटन कर जनता की सेवा हेतु शहर की सफाई हेतु संचालित किया गया। जेसीबी से शहर के समस्त जोनों में सफाई व्यवस्था कूड़ा, मलवा निस्तारण एवं नाला सफाई का कार्य किया जाएगा। मशीन के माध्यम से शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सी एंड डी वेस्ट निस्तारण तथा नाला सफाई का कार्य समय कराने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था ऐसी परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए क्रय किया गया। उक्त मशीनों हेतु नगर निगम प्रयागराज द्वारा 15 वे वित्त आयोग से 314.40 लाख रुपए का व्यय किया गया।

वर्तमान में नगर निगम प्रयागराज में 14 रोबोट एवं 16 जेसीबी उपलब्ध है। शहर की सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त जोनल अधिकारियों को एक रोबोट व जेसीबी आवंटित करने हेतु नगर आयुक्त को आदेशित कर दिया गया है। इस अवसर पर पार्षद कमलेश सिंह, नेम यादव, आकाश सोनकर, मनजीत सिंह, मोइनुद्दीन, जगमोहन गुप्ता, रमीज अहसन, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, अमन बलेचा, सबीना सिद्धकी, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन, अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, अवर अभियंता एस.एन. पांडेय, वीरेंद्र पांडे फोरमैन आदि उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here