अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। शुक्रवार को अयोध्या धाम में स्थित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के पास धर्मपथ रोड पर ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा प्रायोजित व उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कपड़े का थैला प्रदान करने के लिए स्वचालित मशीन (ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन) को नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस मौके पर महापौर जी को उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन की राज्य समन्वयक पूनम झा ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर व ग्रीन गैस लिमिटेड के सी एस आर निर्देश आशुतोष लुंबिनी ने महापौर जी माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि इसका उद्देश्य एंकल प्लास्टिक उपयोग को अस्वीकार कर कपड़े के थैले को स्वीकार करके अयोध्या को प्लास्टिक मुक्त बनाना है, इस कड़ी में विभिन्न स्थानों पर यह स्वचालित मशीन स्थापित एवं संचालित करने की योजना है।अपने संबोधन में महापौर ने अयोध्या को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे। सार्थक प्रयासों की सराहना की और लोगों से अपील कि अभियान में बढ़-कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर संस्था की राज्य समन्वयक पूनम झा ,जिला समन्वयक कार्तिक कुमार ,वित्तीय प्रबंधन आरसी भट्ट,जागरूकता समन्वयक समीर हाशमी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में पूनम झा द्वारा आए हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम में सहयोग के लिए महापौर जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।