महापौर ने जरूरतमंदों को भोजन परोसकर मनाया अपना जन्मदिन

0
191

 

 

अवधनामा संवाददाता

निराश्रितों का सहारा बनी है कि प्रभु जी की रसोई: संजीव वालिया

सहारनपुर। नगर के प्रथम नागरिक महापौर संजीव वालिया ने आज अपना 51वां जन्मदिन प्रभु जी की रसोई में पहुंचकर जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित कर मनाया।
इस अवसर पर महापौर संजीव वालिया ने कहा कि प्रभु जी की रसोई पिछले साढे चार साल से अधिक समय से सहारनपुर के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बड़े बुजुर्गाे की पुण्यतिथि व अन्य धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वों पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने का एक पवित्र स्थल बन चुका है। श्री वालिया ने कहा कि लोककल्याण समिति के तत्वावधान में प्रारंभ की गयी प्रभु जी की रसोई ने लॉकडाउन की अवधि में भी सराहनीय कार्य कर लाखों लोगों को भोजन वितरित कर अनूठा उदाहरण पेश किया है जो आज भी निरंतर जारी है, जो कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता व अनुशासन के साथ-साथ नर सेवा नारायण सेवा का प्रतीक बन चुका है। आज ही प्रभु जी की रसोई में पूर्व लायनेस डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन व जनपद की प्रमुख समाजसेविका श्रीमती एकता मिडढा व पूर्व विधायक लाजकृष्ण गांधी की पौत्री शिवि गांधी का भी जन्मदिन मनाया गया और उनके परिवार की ओर से भी जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया और उन्हांेने इस बात के प्रति संतोष प्रकट किया कि बड़ी संख्या में परिवार व सामाजिक संस्थाएं विभिन्न अवसरों पर प्रभु जी की रसोई में प्रतिदिन आकर गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन कराने में सहयोग कर रहे हैं। सचिव शीतल टण्डन ने बताया कि आज 400 से अधिक जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया।
इससे पूर्व प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन ने महापौर संजीव वालिया का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही एकता मिडढा व शिवी गांधी को भी अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिडढा, किशोर गांधी, मुरली खन्ना,भोपाल सिंह सैनी, संजीव सचदेवा, शिव कुमार, अंकुश कर्णवाल,दीपक कुमार,तीर्थराम मौर्य, मीना मौर्य आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here