Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshSiddharth Nagarमौलाना तौकीर रजा बोले: अजमेर शरीफ तक पहुंच गया फिरकापरस्ती का फसाद,...

मौलाना तौकीर रजा बोले: अजमेर शरीफ तक पहुंच गया फिरकापरस्ती का फसाद, यहीं से होगा खत्म

दरगाह वाद प्रकरण के बीच बरेली के मौलाना तौकीर रजा खान अजमेर पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी दी। मौलाना ने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों ने ख्वाजा की दरगाह को भी नहीं बख्शा।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि देश में बना फिरकापरस्ती का माहौल अब ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार तक पहुंच गया है। यहीं से इसका खात्मा होगा। अजमेर पहुंचकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने बुधवार को ख्वाजा की दरगाह पर हाजिरी दी। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए।
उन्होंने कहा कि एक बार देश में जगह-जगह बम विस्फोट हो रहे थे। तब अजमेर शरीफ में भी ऐसा हादसा पेश आया। इसके बाद पूरे देश में बम विस्फोट होना बंद हो गया। मौलाना ने कहा कि इसी तरह आज देश में जगह-जगह शिवलिंग और मंदिरों की तलाश में खोदाई की कोशिश की जा रही है। फिरकापरस्त ताकतों ने ख्वाजा की दरगाह को भी नहीं बख्शा। हमें एतबार है कि ख्वाजा की करामात दुनिया देखेगी। हिंदुस्तान से खोदाई का सिलसिला ही बंद हो जाएगा। सांप्रदायिकता का भी खात्मा होगा।
मौलाना ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने चाहिए। प्रेसवार्ता के दौरान अजमेर दरगाह से जुड़े संगठन अंजुमन खुद्दाम-ए-ख्वाजा के सचिव सैयद सरवर चिश्ती, सैयद किबरिया चिश्ती व अन्य जिम्मेदारान भी मौजूद रहे। मौलाना के साथ आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता डॉ. नफीस खान, नदीम खान, अफजाल बेग, चौधरी राशिद खां, अलीगढ़ के डॉ. जर्रार हुसैन मौजूद रहे।
भारत जोड़ो पार्टी के पदाधिकारियों को संभल जाने से रोका
इधर, बरेली में कार्यकर्ताओं के साथ संभल जा रहे भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नाजिम अली को बुधवार सुबह बारादरी पुलिस ने जोगी नवादा स्थित उनके कार्यालय पर ही रोक दिया। इस पर सैय्यद नाजिम अली और कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। संभल हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान इरशाद अली शाह, फिरोज खान, अजमेरी शाह, मौलाना शफात अली, रोहित रॉबर्ट, सुधीर कुमार वाल्मीकि मौजूद रहे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular