मौलाना शीश अहमद का लम्बी बीमारी के बाद निधन

0
115

Maulana Sheesh Ahmed dies after prolonged illness

अवधनामा संवाददाता

देवबंद। (Deoband) जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना शीश अहमद बस्तवी का मंगलवार की देर शाम गुजरात के सूरत शहर में इंतिकाल हो गया। वह करीब दो सालों से बीमार चल रहे थे। उनके इंतिकाल पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जामिया के मोहतमिम मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी ने कहा कि मौलाना शीश का इंतिकाल मदरसे के लिए बड़ा नुकसान है। मौलाना मरहूम सादा मिजाज और चोटी के आलिम थे। उनका दर्स (सबक) तलबा में बेहद मकबूल था। मौलाना मरहूम के अनगिनत शार्गिद देश के अलग अलग हिस्सों में इलमी खिदमत को अंजाम दे रहे हैं। मौलाना सैयद फुजैल अहमद नासरी, मौलाना मुफ्ती वसी अहमद कासमी, मौलाना मोहम्मद मुफ्ती निसार खालिद, मौलाना अबु तलहा आजमी, दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने भी मौलाना शीश के इंतिकाल पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके लिए दुआए मगफिरत की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here