मौलाना शरर नकवी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शाहबाज अली जिला महामंत्री नियुक्त

0
84

Maulana Sharar Naqvi, Deputy Chairman of Aam Aadmi Party's State Enlightened Cell, Shahbaz Ali appointed as District General Secretary

अवधनामा संवाददाता

2022 चुनाव जीते तो दिल्ली मॉडल होगा यूपी में लागू शरर नकवी

लखनऊ।(Lucknow)  दिल्ली राज्य में रिकॉर्ड मतों से जीत कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सभाजीत सिंह व राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने विशाल सिटी दुबग्गा के रहने वाले मौलाना जुल्फिकार अली शरर नकवी को आम आदमी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है साथ पीर बुखारा ठाकुरगंज के रहने वाले शहबाज अली को लखनऊ जिले का महामंत्री नियुक्त किया गया है । आम आदमी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए मौलाना जुल्फिकार अली शरर नकवी ने कहा है कि वो पूरी जिम्मेदारी के साथ आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की 23 करोड़ जनता की भलाई के लिए काम करेंगे और प्रदेश में रह रहे हैं 80 लाख से भी ज्यादा शिया समुदाय के लोगों तक आम आदमी पार्टी की जनहित वाली योजनाओं और नीतियों को पहुंचाएंगे। मौलाना शरद नकवी ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा जिससे प्रदेश के करोड़ों लोगों को सस्ती बिजली सस्ती शिक्षा सस्ता पानी उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके साथ ही करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य में पहली ऐसी सरकार बनी है जिसने प्रदेश के लाखों लोगों के सर से महंगी बिजली का बोझ कम किया है यही नहीं दिल्ली के लोग अब ना तो उच्च शिक्षा के लिए परेशान हैं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी दिल्ली सरकार की तारीफ़ दिल से करते हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक से जिस तरह से लाभ मिला है उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनने के बाद मोहल्ला क्लीनिक खोली जाएंगी और करोड़ों लोगों को महंगी बिजली से निजात मिलेगी । आम आदमी पार्टी  प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री बनाए गए शहबाज अली ने कहा है कि यदि आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है तो प्रदेश के करोड़ों लोगों की बिजली पानी स्वास्थ्य चिकित्सा और बेरोजगारी की समस्याएं धीरे धीरे समाप्त हो जाएंगी उन्होंने कहा कि वो दिन जरूर आएगा जब पूरे देश में दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी और देश के 135 करोड़ लोगों के लिए वास्तविक अच्छे दिन आएंगे। आम आदमी पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए शरर नकवी और जिला महामंत्री शाहबाज अली ने कहा है कि वो अभियान चलाकर आम आदमी पार्टी से लोगों को जोड़ेंगे और बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का मजबूत संगठन जनता के हित के लिए काम करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here