Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiपुण्यतिथि पर याद किये गए मौलाना मेराज, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर याद किये गए मौलाना मेराज, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रहते हुए में जनपद की सभी विधानसभा सीटें जीत कर एक नया इतिहास लिखने वाले सच्चे समाजवादी साथी थे स्वर्गीय मौलाना मेराज अहमद।
उक्त विचार पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के लगातार 20 साल अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मौलाना मेराज अहमद साहब की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे व्यक्त किये। जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता एवं जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौलाना मेराज अहमद साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय मौलाना मेराज अहमद साहब निरंतर समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संघर्ष करते रहते थे वह इतने संघर्षशील और जुझारू अध्यक्ष थे उनके कार्यकाल में बाराबंकी जनपद के कार्यकर्ताओं ने मौलाना साहब के नेतृत्व में जनपद के सभी छह की छह विधानसभा सीटें जीत कर जिले में नया इतिहास लिखने का काम किया था। सभा में पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय मौलाना मेराज साहब के साथ मेरे आत्मीय रिश्ते थे वह हमारे पिताजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का कार्य करते थे। सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा स्वर्गीय मौलाना मेरा तो आपके साथ मुझे बहुत कम समय काम करने का अवसर मिला लेकिन जितना भी अवसर मुझे मिला उसमें मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने अपने मरहूम वालिद मौलाना मेराज अहमद जी को खिराजे अकीदत पेश की। सभा को पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता अलीम किदवई, हुमायूं नईम खान, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंडित रामचंद्र मिश्रा, कामता प्रसाद यादव, राजेंद्र वर्मा पप्पू अजय वर्मा बबलू हिमांशु यादव जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान ने भी संबोधित किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular