मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले मौलाना कल्बे जवाद

0
131

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए राज्य की सरकार चिंतित है। समाज के गरीब वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का ही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह बात अपने निवास पर मुलाक़ात करने आये शियाधर्म गुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जवाव से बातचीत के दौरान कही।

मौलाना ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम जनता की भलाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास अनूठे हैं। जहां सरकार ने कोविड जैसी चुनौती से निपटने में पूरी सक्रियता दिखाई, वहीं लोगों को सुदृढ़ कानून व्यवस्था का लाभ भी दिलवाया जा रहा है।

अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही से सभी प्रसन्न हैं। आम लोगों ने राहत महसूस की है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि नागरिकों के हित में भी सभी तरह के माफिया के विरूद्ध सख्त कदम उठाये गये हैं। यह अभियान जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए राज्य सरकार सजग है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम खेलावन पटेल उपस्थित थे। भेंट करने वालों में शिया धर्मगुरु सैयद कल्वे जवाद, रजा हुसैन, हैदर, गुलाम हैदर, जलाल उद्दीन और जावेद वहाब शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here