मौलाना जाफर अब्बास ने स्वर्गीय गजनफर हुसैन की बरसी की मजलिस को किया संबोधित।

0
393

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ।  दिवंगत सैयद गजनफर हुसैन, इब्न मौलाना सैयद अबुजर हुसैन की बरसी की मजलिस रविवार 22 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे महदी मस्जिद, इस्मत कॉलोनी, दुबग्गा में आयोजित की गई.
इस मजलिस को मौलाना मिर्जा जफर अब्बास साहब ने संबोधित किया।
मौलाना ने मजलिस में बाप-बेटे के मोहब्बत पर प्रकाश डाला।
मजलिस के आखिर में मौलाना ने जनाबे अली अकबर और जनाबे अब्बास अ.स के मसाएब बयान किए।
मजलिस में बड़ी संख्या में मोमेनीन शामिल हुए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here