मौदहा हमीरपुर। 15 मई 2025: पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मौदहा पुलिस ने मदारपुर मोड़ यात्री प्रतीक्षालय के पास से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल, जिसमें एक पर्स, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिलें और 7900 रुपये नकद शामिल हैं, बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इसरा बहेलिया (25 वर्ष), शेखर बहेलिया (26 वर्ष), दीपू बहेलिया (27 वर्ष), और हप्पू (45 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिचपुरा गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना मौदहा में मुकदमा संख्या 0166/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिवेदीमहिला उपनिरीक्षक प्रतिमा गौतम कॉन्स्टेबल विजय प्रताप कॉन्स्टेबल आसिफ शेख पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी साबित हो रहा है।