डा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई। क्षेत्राधिकारी मनोज मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पहले दिन मऊ जिले के खिलाड़ियों ने अमेठी की टीम को 5-0के अंतर से हराया। दूसरे मैच में गाजीपुर की टीम ने गोरखपुर की टीम को 1-0के अंदर से हराया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश फुटपाथ संघ के एम एस बेग भी उपस्थित रहे।
उप क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद और मो मुशर्रफ खान ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।जैसल,आकिब,अमूल,नवनीत, हाजी मनव्वल,रवि शर्मा,आयुष शाह और रजा उल्ला ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
Also read