इराक के पूर्वी हिस्से में स्थित अल-कुट शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से करीब 50 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पांच मंजिला इमारत से तेज लपटें और धुआं उठ रहा है।
यह भीषण आग देर रात लगी, और पूरी इमारत कुछ ही समय में आग की चपेट में आ गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गईं। आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, अल-कुट के गवर्नर ने बयान जारी कर कहा है कि हादसे की जांच जारी है और 48 घंटों के भीतर शुरुआती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। प्रशासन इस घटना को लेकर बेहद गंभीर है और जिम्मेदारों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह हादसा इराक में आगजनी की बड़ी घटनाओं में से एक माना जा रहा है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।