सोनीपत में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, तीन दुकानें चपेट में

0
77

में गुरुवार सुबह लगभग सात बजे एक गैस सिलेंडर फटने से भारी आग लग गई, जिससे तीन दुकानों

को नुकसान पहुंचा। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

फायर ब्रिगेड की गडियां सूचना मिलने पर पहुंची आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू

पाया गया है।

अरुण

वाेहरा ने बताया उसने यह दुकान अभिनव चावला को किराए पर दे रखी थी उसमें वह फास्ट फूड

का काम करते हैं इसके साथ ही उसकी अपनी बिजली फीटिंग के सामान की दुकान है। गुरुवार की

सुबह लगभग सात बजे ब्रिस्टो-57 नामक फास्ट फूड की दुकान में एक गैस सिलेंडर फट गया जिसके विस्फोट से उसकी दुकान

भी जद में आ गई उसये टेलीफोन पर आग लगने की सूचना मिली वह पहुंचा तो आग भड़क चुकी थी

अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत

के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी

मिलते ही सोनीपत के विधायक निखिल मदान और जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला

भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना में कोई घायल नहीं

हुआ, लेकिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। घटना

के बाद जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला ने व्यापारियों से अपील की कि वह

अपने व्यवसाय का बीमा कराएं। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी आग्रह किया कि हर जीएसटी

से पंजीकृत व्यापारी का स्वचालित बीमा होना चाहिए और पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त

की जानी चाहिए, जिससे व्यापारी सुरक्षित रह सकें। इस हादसे के कारणों की जांच की जा

रही है, और प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here