Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeसामूहिक रुद्राभिषेक एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न

सामूहिक रुद्राभिषेक एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न

 

 

अवधनामा संवाददाता

सामूहिक पूजन सामाजिक दूरियों को समाप्त करने में सहायक होता है व आध्यात्मिक उर्जा को जागृत करता है – ज्योतिषाचार्य अमित बहोरे

प्रयागराज  :  प्रभु राम सेवा संस्थान के तत्वावधान व आचार्य अमित बहोरे के दिशा निर्देशन में पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा सामूहिक रुद्राभिषेक  कार्यक्रम का आयोजन श्री राम मंदिर हीवेट रोड प्रयागराज के प्रांगण में भव्यता व बड़े भक्ति भाव के साथ सैकड़ों नर नारियों व बालक बालिकाओं की उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर पार्थिव शिवलिंग पर अभिषेक की महत्ता बताते हुए आचार्य अमित बहोरे ने कहा कि “शिव में सम्पूर्ण सृष्टि समाहित है जिसका अभिषेक करने से दिव्य फलों की कामना पूर्ण होती है,यदि पार्थिव निर्माण गंगा मिट्टी से करके उनका पूजन अभिषेक करने से धन, यश, कीर्ति, वैभव की प्राप्ति करके मनुष्य अंत समय मे शिव लोक में वास करता है एवं भव सागर से पार हो जाता है।  बहोरे ने आगे बोलते हुए बताया कि “पार्थिव बना के अभिषेक करना ही सबसे ज्यादा फलदायी होता है, यदि पार्थिव निर्माण गंगा मिट्टी द्वारा हुआ है तो इसका फल सौ गुना बढ़ जाता है और यदि पार्थिव निर्माण तीर्थों के राजा प्रयागराज स्थित संगम क्षेत्र के मिट्टी द्वारा हुआ है तो इसका फल सहस्त्रों गुना हो जाता है   यदि एक से अधिक परिवार समूह में बैठ कर तीर्थराज प्रयाग में रुद्राभिषेक का पूजन करते हैं तो इस अभिषेक के फल की महिमा तो स्वयं शेषनाग जी भी अपने मुखों से करने में सक्षम नहीं है, तो मैं कैसे कर सकता हूँ। सामूहिक पूजन से ना सिर्फ मनुष्य के शरीर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि सामाजिक रूप से समाज को एकजुट करने में भी सहायक होता है, महादेव सबको आशीष दें सबका कल्याण करें यही मेरी शुभकामना है कार्यक्रम का आरम्भ आचार्य अमित बहोरे ने बाबा मुक्तेश्वर नाथ की षोडशोपचार पूजन के साथ किया साथ ही पूजन उपरांत महाभिषेक भी किया । इसके बाद सामूहिक पार्थिव निर्माण और उसका पूजन और अभिषेक का कार्य आरम्भ हुआ रुद्राभिषेक करने वाले शिवभक्त
सपत्नीक वसुधा-अमित बहोरे, अनुपमा-अमित सेठ, अंजलि-आशीष सक्सेना, विनीता-आशीष अग्रवाल, रश्मि-अलोक तनेजा, कीर्ति-अजय मिश्रा, सलोनी-राहुल मेहरोत्रा, निधि-नवीन अग्रवाल, माधवी-रोहिताश्व शाह, आँचल-निखिल मेहरोत्रा, प्रीति-विष्णु अग्रवाल, गीता-हरीश कपूर, अमीषा-विनीत कपूर, मोनिका-अमित मेहरोत्रा, रूचि विश्वकर्मा, पुष्पा विश्वकर्मा, अर्चना-आलोक केसरवानी, तरण-नवीन खन्ना, बीना-उत्तम बनर्जी, राकेश गोयल सम्मिलित हुए रुद्राभिषेक करवाने वाले पुरोहित
निधीश द्विवेदी,अश्विनी मिश्र, कृष्ण प्रताप पाण्डेय, अमित मिश्रा, आचार्य अनिरुद्ध मिश्र, आनंद पाण्डेय, वीरेंद्र शुक्ला, बृजेश पाण्डेय आदि पुरोहितों ने किया । उपस्थित शिव भक्तों में पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी, राजू अग्रवाल, बसंतलाल आज़ाद, महेशजी कपूर, शेखर पुरवार, सतीश चन्द्र केसरवानी, के.के.अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विनोद कपूर, कृष्ण भगवान केसरवानी, अनुज बहोरे, राम जी केसरवानी, विनय कुमार पाण्डेय, सुशील टंडन, कुंवरजी टंडन, हरीश कपूर, रज्जन लाल धवन, बासु चौरसिया, करुणा बहोरे, मनीषा कक्कड़, रूपा श्रीवास्तव, रश्मि मेहरोत्रा, कामिनी सचदेवा, ललिता अग्रवाल, गीता गुप्ता, ममता मिश्रा, सीमा श्रीवास्तव, शोभा धवन, आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे कार्यक्रम बड़े सुंदर ढंग से भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ अंत में सभी शंकर भोले का जयकारा लगाते हुए अपने अपने घरों को गए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular