सामूहिक विवाह कार्यक्रम 250 जोड़े दाम्पत्य बंधन में बंधे

0
140

 

 

 

अवधनामा संवाददाता

निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही सराहनीय योजना
शाहजहाँपुर-–प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत रोज़ा मंडी परिसर विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 250 जोड़े कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंधे। आगंतुकों ने नवविवाहितों को आशीष प्रदान करते हुए उपहार भेंट किये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 250 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें 238 हिंदू एवं 12 जोड़े अल्पसंख्यक/मुस्लिम समुदाय के रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता जेपीएस राठौर ,विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह व जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
 अपने संबोधन में मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना किसी विशेष समुदाय वर्ग का नहीं अपितु सभी वर्गों के गरीब लाभार्थियों का है। ऐसे गरीब लाभार्थी जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है,उन्हें इस योजना से आच्छादित किया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज जनपद में कुल 250 जोड़ों का विवाह उनके सांस्कृतिक धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया गया।उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन अक्षम व अशक्त परिवारों की सहायता देते हैं, अब लड़की पैदा होने से उसकी शादी व उसके रोजगार तक सरकार साथ खड़ी है उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के द्वारा जन्म से पढाई पूरी होने तक सरकार15 हज़ार रुपए 6 चरणों मे देती है जिसमें कन्या जन्म पर 2 हज़ार रुपये मिलते हैं पहले बेटा होने पर ही मिठाई बाँटी जाती थी अब बेटी होने पर भी सरकार 2 हज़ार रुपये देती है।अब बेटी का जन्म होना सौभाग्य की बात है। सरकार पढाई के लिए भी पैसा दे रही। पढाई पूरी होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी भी करा रही, और रोजगार के किये स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक करोड़ महिलाओं को जोड़ा जा रहा जिसमे 5 से 10 हज़ार का मानदेय व अनुदान भी मिलता हैअतः सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि कन्या अब बोझ नहीं है।विवाह का खर्चा सरकार देती है व इतने भव्य रूप से विवाह संपन्न होता है कि विवाह के निमंत्रण पत्र डीएम व एसपी,बांटते हैं जिसमें मंत्री,विधायक, वर वधू को आशीर्वाद देते हैं दान दहेज भी ज्यादा नही देना किस्मत बालों को ऐसी शादी मिलती है, इसमें हिंदू, मुस्लिम, जात धर्म से कोई भेदभाव नही होता सरकार सभी गरीबों की बेटियों की शादी करा रही है। मंत्री ने सभी जोड़ो को मौके पर जाकर उपहार व आशीर्वाद भी दिया।जिलाधिकारी  ने अपने संबोधन में कहा कि कमजोर,वंचित लोगों व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सरकार की ये योजना लाभान्वित करती है ,कन्या सुमंगला योजना व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना दो योजनाएं बहुत लोकप्रिय योजनाएं हैं।उन्होंने सभी नव युगलों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
          कार्यक्रम में नवजोड़ों के परिजनों ने प्रतिभाग किया। हिंदू रीति रिवाज में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु प्रत्येक मण्डप पर लगभग चार जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। अल्पसंख्यक/मुस्लिम समुदाय जोड़ो हेतु निकाह प्रकोष्ठ बनाया गया, जिसमें प्रतिष्ठित काजी द्वार निकाह संपादित करवाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम भव्यता के साथ एक विशाल पंडाल में संपन्न किया गया तथा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। उपस्थित वैवाहिक जोड़ों के परिजनों द्वारा संपूर्ण व्यवस्था तथा स्वादिष्ट भोजन की भूर भूर प्रशंसा की। सामूहिक विवाह उत्सव का एक महत्वपूर्ण केंद्र संगीत भी रहा, जिनके द्वारा शुभ अवसर पर गीतों का गायन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को भावविभोर किया।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्यामबहादुर सिंह ने आयोजित मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कहा कि पात्रता के आधार पर चिन्हित किए गए हिन्दू एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह विधि विधान, रीति रिवाज के अनुरूप एक ही मंडप में संपन्न कराया गया है। कहा कि पहले गरीब परिवार के लोग धन का अभाव होने के कारण अपनी लड़की की शादी करने हेतु अत्यंत चिंतित रहते थे कि पुत्री का विवाह कैसे करेंगे। गरीबी के कारण अपने घर की सम्पति गिरवी रखकर जैसे-तैसे विवाह कर पाते थे, किन्तु अब प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे गरीब परिवार की बेटियों का शादी कराने का बीड़ा उठाया है।
 इस शुभ अवसर पर मंत्री जेपीएस राठौर,विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ,तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि,नगरायुक्त संतोष कुमार शर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार,जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक,जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष भाजपा,ब्लॉक प्रमुख व सभी जिले के प्रशासनिक अधिकारी आदि ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत 51 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से खर्च किए जाने का प्रावधान है, इसमें 35 हजार रुपये वधू के खाते में, 10 हजार रुपये का विभिन्न प्रकार का उपहार जिनमे एक जोड़ी चांदी की पायल, सीलिंग फैन, कुकर,2 जोड़ी बिछुआ, वधू के लिए2 साड़ी वर हेतु एक जोड़ी सूट व ट्राली बैग एवं 6 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से आयोजन खर्च में शामिल है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here