अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा।हमीरपुर।मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर के सुप्रसिद्ध महाराजा बाबा के तीन दिवसीय मेला के अवसर पर आज हुई युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता में मसगांव के धावक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है।वहीं सिसोलर और भौंरा डांड के प्रतिभागियों ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
सिसोलर गांव स्थित खेल के मैदान में आयोजित की गई सोलह सौ मीटर की इस दौड़ प्रतियोगिता में सिसोलर, खैरी, भौंरा डांड, परछछ, किसवाही, बुढ़ई, मसगांव और बन्नी पुरा गाँव के कुल छब्बीस प्रतिभागी युवाओं ने हिस्सा लिया है।जिसमें विकास परिहार, सचिन, योगेंद्र, इंद्र कुमार, आशीष कुमार, अरुण, अमित, अतुल और प्रदुम कुल 9 प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचे थे।इन 09 प्रतिभागियों के बीच हुई फाइनल की दौड़ में मसगांव के विकास परिहार ने प्रथम स्थान एवं सिसोलर के सचिन ने द्वितीय स्थान तथा भौंरा डांड के इन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।विजेताओं को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर प्रजापति एवं थाना प्रभारी सुरेश कुमार सैनी द्वारा शील्ड और मोमेंटो सहित अन्य पारितोष देकर सम्मानित किया गया है।प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत रामचरन वर्मा, महेश प्रसाद शुक्ला,राजकुमार तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी,ओमप्रकाश प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।
Also read