अवधनामा संवाददाता
शहीदों की याद में पौधारोपण कर दी गयी श्रद्धाजंलि
कोंच। आज से ठीक 20 बर्ष पूर्व कोतवाली में हुये भीषण नरसंहार में मारे गये तीन जांबाजों रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पूर्व मंडलीय पदाधिकारी महेन्द्रसिंह निरंजन, मथुराप्रसाद महाविद्यालय प्रबंध समिति के तत्कालीन मंत्री सुरेन्द्रसिंह निरंजन व उनके अभिन्न मित्र पत्रकार ऋषि झा के पिता दयाशंकर झा को उनकी बीसवीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस अवसर पर मथुराप्रसाद महाविद्यालय में एसडीएम ने पौधा रोपण किया गया तथा उन्हें याद किया गया।
मथुराप्रसाद महाविद्यालय कोंच में शहीदों की याद में आधा दर्जन बृक्षों का रोपण किया गया। आहूत श्रद्घांजलि सभा में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने कहा कि आज भी उस काले दिन की याद आते ही ब्रिटिश हूकूमत में होने बाली पुलिस बर्बरता की याद ताजा हो उठती है तीनों जांबाजों ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुये अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था जो जाया नहीं जायेगा, वही सुनील कांत तिवारी ने कहा कि उनकी शहादत से सीख मिलती है कि अन्याय और अत्याचार का प्रतिकार हर मोर्चे पर करना चाहिये वही पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बीस वर्ष पूर्व जो नरसंहार हुआ उसमे पूरा का पूरा नगर जल रहा था लेकिन उन शहीदों में हमेशा गलत का विरोध किया था उस घटना में वह स्वयं भी घायल हुए थे एसडीएम ने पौधारोपण करते हुए कहा कि नगर के लिए यह बहुत बड़ी क्षति थी लेकिन अगर कोई भी समस्या किसी को लगती है तो तुंरन्त अधिकारियों से सम्पर्क करें उन्हें सूचित करें जिससे कोई घटना ज घट सके इस दौरान प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन, संघ कार्रवाहक ऋषभ गिरवासिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पड़री प्रभंजन गर्ग ऋषि झा, कन्हैया झा शिवप्रसाद निरजंन विजय सिंह श्याम सुंदर शिवकुमार निरजंन मृदुल दांतरे,राजू निरजंन पारस वर्मा श्याम जी शर्मा मानवेन्द्र पटैरिया मनोज तिवारी राजुलबाबू अग्रवाल निखिल अग्रबाल राज अग्रबाल अतुल अग्रबाल निखिल गिरवासिया वैभव अग्रबाल आलम खान ऋषि अग्रबाल विकास पटेल सुधीर अवस्थी सौरभ पुरवार सेंकी तिवारी आदर्श मिश्रा अमन अग्रबाल टिंकू झा पवन झा अमित राठौर मनोज पटेल राजू निरजंन अनिरुद्ध झा मधुर झा आदि मौजूद रहे। उधर, शहीदों के नाम पर स्थापित हुए महेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह, दयाशंकर झा मैमोरियल महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर में भी तीनों शहीदों को श्रद्घांजलि दी गई जिसमें अंकित निरजंन राजू निरजंन मीरा निरजंन उषा देवी भवर सिंह निरजंन रत्नेश झा अर्जित झा आदि ने वहां पर हवन और पाठ का भी आयोजन किया गया तथा गरीबो को कम्बल वितरित किये गए।