अवधनामा संवाददाता
राज्यमंत्री, डीएम व एसपी ने घर पहुंच कर परिजनों से की मुलाकात
संवेदनायें व्यक्त करते हुए हर संभव मदद देने का किया वादा
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ललितपुर। सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से शहीद हुए ललितपुर के सौजना निवासी हवलदार श्री चरण सिंह के परिजनों को राज्यमंत्री मनोहर लाल, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक सहायता राशि की डमी ट्रांजेक्शन स्लिप प्रदान की। मौके पर उन्होंने शहीद जवान के पिता हुकुम सिंह एवं अन्य परिवारी जनों से भेंट कर संवेदनायें व्यक्त की व जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है, जिसमें से 35 लाख चरण सिंह की पत्नी को एवं 15 लाख उनके पिता के खाते में हस्तांतरित कर दिए गए हैं, जिसके साक्ष्य स्वरूप यह डमी ट्रांजेक्शन स्लिप परिवारजनों को प्रदान की गई है। इसके उपरांत राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान श्री चरण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सौजना में किया गया। मौके पर एएसपी, उप जिलाधिकारी महरौनी, क्षेत्राधिकारी महरौनी, थानाध्यक्ष, भारतीय सेना के जवान एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।