देश की आजादी मे शहीद उधम सिंह का बडा योगदान: सांसद लल्लू सिंह

0
176

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या।कोरी बनौधा धर्मशाला वजीरगंज के तत्वावधान मे धर्मशाला परिसर मे ही शहीद उधम सिंह का 193 वां  जयन्ती समारोह मनाया गया |  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने शहीद उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया |कार्यक्रम के मुख्यअतिथि  श्री सिंह ने कहां कि आज उसी अमर शहीद वीर सपूत  उधम सिंह का जन्मदिन है जिसने जलिया वाला बाग हत्या के मुख्य आरोपी जनरल  माइकल वो डायर को इंग्लैण्ड के बीच सांसद मे जाकर गोली मारी थी।  जिसको वर्तमान भारत के युवाओं को जानना व समझना बेहद जरूरी है क्योकि उन्होने अकेले ही अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया था| उन्होने ने कोरी समाज की एकता और रचनात्मक कार्यो के बारे मे चर्चा करते हुये कहां शहीद उधम सिंह के पराक्रम त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने का आवाहन किया |  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मित्र ने कहां कि शहीद उधम सिंह ने अंग्रेजी सेना के जनरल  माइकल वो डायर को गोली मारकर  राष्ट्रीयता का परिचय दिया था। उनका बलिदान जलिया वाले बाग मे शहीद हुए लोगो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि थी ।कार्यक्रम मे आये लोगो को पूर्व विधायक हुबराज कोरी, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी,भाजपा नगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी,भाजपा महानगर उपाध्यक्ष वरूण चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, भाजपा वार्ड मन्त्री राजू कोरी, कोरी धर्मशाला के अध्यक्ष राम शंकर कोरी ने सम्बोधित किया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here