संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

0
102

अवधनामा संवाददाता

परिजनों ने लगाया मारपीट कर जलाकर मारने का आरोप
मौदहा हमीरपुर।शनिवार रात एक विवाहिता की जलकर मौत हो गई जिसके साथ मौत के पहले हुई मारपीट के निशान भी सामने आए हैं।हालांकि थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति को हिरासत में ले लिया है।
      सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा लेवा निवासी मालती (38) पत्नी बल्लू ने शनिवार देर रात अपने घर के कमरे में आग लगा ली,जिसे गंभीर हालत में परिजनों और डायल पुलिस द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ से डाक्टरों ने महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था लेकिन उसी दौरान महिला की मौत हो गई।
     महिला की मौत की खबर लगते ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोग शव को सरकारी अस्पताल में छोडकर फरार हो गए जबकि मृतका का पति बल्लू सीधे थाना सिसोलर पहुंच गया।
       जबकि सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतका के भाई जीतेंद्र ने सीधे तौर पर महिला के पति सहित ससुरालियों पर अपनी बहिन को जलाकर मारने का आरोप लगाया है।साथ ही बताया कि जब से उसकी बहिन की शादी हुई है तभी से ससुराल वाले मारपीट करते थे और एक बार तो दांत भी तोड़ दिए थे जिसके चलते उसने अपनी बहिन के नकली दाँत लगवाए थे।और अक्सर जलाकर मार देने की बात कहते थे।जबकि इसके पहले भी अपने घर की दूसरी बहू को जलाकर मार चुके हैं।जबकि मृतका के पिता महरजवा ने मृतका के ससुराल वालों पर पहले मारपीट करने और उसके जलाकर मारने का आरोप लगाया है।साथ ही बताया कि उनकी बेटी को ससुराल वाले बहुत दिनों से भेज नहीं रहे थे और इस बार त्योहार के मौके पर घर आई थी जिसके चलते विवाद कर रहे थे और जलाकर मार दिया है।
     मृतका का मायका पास ही के सिसोलर गांव में है जबकि मृतका अपने पीछे सात बच्चे जिनमें चार लडकी और दो लडको को छोड़ गई है जबकि एक लडकी की शादी हो चुकी है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वाद विवाद होता रहता था और इस बार भय्यादूज में यह मायके गई थी तभी से विवाद और हो गया था।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पति को हिरासत में ले लिया गया है बाकी अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here