गोरखपुर । हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रामनगर सुरस निवासी अंजनी वर्मा पुत्री बैजनाथ वर्मा की शादी 16 फरवरी 2022 में राहुल वर्मा पुत्र सत्यदेव वर्मा उर्फ सुनील वर्मा निवासी जानकीपुर थाना गोला के साथ हुई थी। शादी में उपहार के रूप में 50 हजार रुपया और गहने के साथ अन्य सामान स्वजन nd दिया था। शादी के बाद ससुराल पहुंची। तो कुछ दिन बाद ससुराल के लोग एक लाख नकद,बाइक और सोने की चैन मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। जिसकी जानकारी स्वजन को दी। जिसने असमर्थता जाहिर किए। इसके बाद ससुराल के लोग उसे मारपीट कर घर से निकाल दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति राहुल वर्मा,ससुर सत्यदेव उर्फ सुनील वर्मा,देवर रोहित वर्मा,सास भगवंती,ननद नेहाके खिलाफ दहेज उत्पीड़न,मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है
शौच कर घर आ रही महिला को मनबढ़ो ने पीटा तीन पर केस दर्ज
सहजनवां थाना क्षेत्र के कुसमौल में मंगलवार को सुबह 6 बजे शौच कर घर आ रही महिला को मनबढ़ो ने रास्ते में घेर कर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी कुसमौल निवासी रीमा देवी पत्नी लवकुश मंगलवार को सुबह 6 बजे शौचकर घर आ रही थी। रास्ते में देखकर गांव के तीन मनबढ़ उसे घेर कर लाठी डंडे और धारदार हथियार से मार पीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आकाश पांडेय,रामभजन पांडेय,संतोष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।