नहर में कूद विवाहिता ने की आत्महत्या का प्रयास

0
268
अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर- अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित घासी के पुरवा गांव के पास सुल्तानपुर फैजाबाद यूनाइट ब्रांच के दक्षिणी नहर में विवाहिता द्वारा कूदकर आत्महत्या किए जाने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि आस-पास मौजूद चरवाहों ने जाबाजी दिखाते हुए नहर में आत्महत्या करने के मकसद से कूदी विवाहिता को सकुशल बाहर निकाल लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम करीब 4 बजे कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर पूरे गोसाई निवासी लवलेश गोस्वामी की पत्नी सुमन गोस्वामी घासी के पुरवा गांव के पास पहुंची। विवाहिता सुमन ने अपने मोबाइल और चप्पल नहर के पटरी पर रख दिए और झम्म से नहर के पानी में कूद गई। यह सब थोड़ी दूर बकरी चरा रहे युवक देख रहे थे। हालांकि युवक फारुख जाबाजी दिखाते हुए तुरंत नहर में कूद पड़ा और पानी में डूब रही महिला सुमन गोस्वामी को डूबने से बचाते हुए बाहर निकाला। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और सब ने घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस सहित पीआरबी टीम को दी। सूचना मिलते ही पीआरबी 0 949 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के प्रयास की पूरी छानबीन की। पीआरबी टीम के पुलिसकर्मियों ने महिला की जान बचाने वाले युवक फारुख का हौसला बढ़ाते हुए उसकी पीठ थपथपाई और उसके इस नेक कार्य की जमकर सराहना भी की। महिला सुमन का आरोप है कि उसका पति लवलेश दिल्ली शहर में रहता है तथा उसकी सास, देवर लव कुश और ससुर कुंवर बहादुर गोस्वामी उसे प्रताड़ित किया करते हैं। उसके 4 वर्ष की एक मासूम बेटी किंजल भी है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही उसके ससुरारीजन भी मौके पर पहुंच गए। सकुशल डूबने से बचाई गई विवाहिता सुमन एवं उसके ससुरालीजनों को लेकर पुलिस टीम थाने चली गई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here