पीडब्ल्यूडी मोड़ राजीव गांधी मार्केट के पीछे बनेगा मैरिज हॉल।

0
59

Marriage hall will be built behind PWD More Rajiv Gandhi Market.

अवधनामा संवाददाता

पीडब्ल्यूडी मोड़ राजीव गांधी मार्केट के पीछे ग्राम प्रधान ने एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत  मैरिज हॉल का भूमि पूजन किया।
पीडब्ल्यूडी मोड़ राजीव गांधी मार्केट के पीछे ग्राम प्रधान ने एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत  मैरिज हॉल का भूमि पूजन किया।
सोनभद्र /शक्तिनगर (sonbhadra Shaktinagar) सोनभद्र जिले के शक्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मोड़ समीप राजीव गांधी मार्केट के पीछे सोमवार को कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर (सामाजिक कारपोरेट दायित्व) के तहत निर्माण होने वाले मैरिज हॉल का भूमि पूजन संयुक्त रुप से एनटीपीसी सिविल विभाग अवर अभियंता कुलदीप जी के साथ किया गया। इस अवसर पर चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, वेद प्रकाश मिश्रा, अश्वनी चतुर्वेदी, एमडी केसरवानी एवं डीपी मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सामाजिक कारपोरेट दायित्व के तहत अपने आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य हमेशा संचालित किए जाते रहे हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र में शादी विवाह के अवसर पर अक्सर मैरिज हॉल की आवश्यकता पड़ती थी। जिसकी ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा राजीव गांधी मार्केट के पीछे मैरिज हॉल निर्माण करने के लिए भूमि पूजन संपन्न कराया गया।
चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल ने कहा कि मैरिज हॉल के निर्माण से दोनों ही ग्राम पंचायतों कोटा व चिल्काडाँड़ की जनता को लाभ मिलेगा।(सोनभद्र /शक्तिनगर) सोनभद्र जिले के शक्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मोड़ समीप राजीव गांधी मार्केट के पीछे सोमवार को कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर (सामाजिक कारपोरेट दायित्व) के तहत निर्माण होने वाले मैरिज हॉल का भूमि पूजन संयुक्त रुप से एनटीपीसी सिविल विभाग अवर अभियंता कुलदीप जी के साथ किया गया। इस अवसर पर चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, वेद प्रकाश मिश्रा, अश्वनी चतुर्वेदी, एमडी केसरवानी एवं डीपी मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सामाजिक कारपोरेट दायित्व के तहत अपने आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य हमेशा संचालित किए जाते रहे हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र में शादी विवाह के अवसर पर अक्सर मैरिज हॉल की आवश्यकता पड़ती थी। जिसकी ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा राजीव गांधी मार्केट के पीछे मैरिज हॉल निर्माण करने के लिए भूमि पूजन संपन्न कराया गया। चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल ने कहा कि मैरिज हॉल के निर्माण से दोनों ही ग्राम पंचायतों कोटा व चिल्काडाँड़ की जनता को लाभ मिलेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here