अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. झारखंड की राजधानी रांची में एक युवक के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद से तनाव बना हुआ है. रात भर हुई युवक की पिटाई के बाद सुबह युवक की मौत के बाद से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली घेर रखी है.
जानकारी के अनुसार रांची के नवाटोली भुतहा तालाब के पास रहने वाले युवक सचिन कुमार पर यह आरोप है कि उसने अपर बाज़ार में खड़े ट्रक 407 की चोरी की थी. ट्रक चोरी में सचिन का नाम आने के बाद बाज़ार में रहने वाले मजदूरों ने सचिन को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसे पुलिस को सौंपने के बजाय बांधकर रात भर पीटा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सचिन की पिटाई से हुई मौत की जानकारी के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कोतवाली का घेराव कर मॉब लिंचिंग करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें : दलाईलामा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : लग्जरी गाड़ी के लिए सेना के इस जवान ने यह क्या किया
यह भी पढ़ें : बैकफुट पर नीतीश सरकार, मंत्रीमंडल चुप, विपक्ष हमलावर
यह भी पढ़ें : इस दिन किसान आन्दोलन का नेतृत्व संभालेंगी महिलायें
सचिन के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई की होती तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन जानकारी के बावजूद पुलिस ने लापरवाही की और सचिन की जान चली गई.