तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए यशवंत सिन्हा

0
142

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामकर आज सभी को चौंका दिया. केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टीएमसी भवन पहुंचे और वहां तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि मैं दलीय राजनीति से किनारा कर चुका था लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि हमारे देश के लोकतान्त्रिक मूल्य ही खतरे में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी

यह भी पढ़ें : साहित्य प्रेमियों की निगाहें बिल्कुल नई किताबों पर

यह भी पढ़ें : धार्मिक स्थल क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केन्द्र सरकार को नोटिस

यह भी पढ़ें : बदलेगा मौसम का मिजाज़, यूपी के इन जिलों को किया गया एलर्ट

यशवंत सिन्हा ने कहा कि प्रजातंत्र की ताकत हमारी संस्थाओं में निहित है लेकिन न्यायपालिका समेत बाकी संस्थाएं कमज़ोर हो गई हैं. सरकार मनमानी पर उतर आयी है. इस मनमानेपन पर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है. आम आदमी की आवाज़ दबाई जा रही है. ऐसे में ज़रूरी है कि जो सरकार के मनमानेपन पर अंकुश के लिए संघर्ष कर रहा है उसके हाथ मज़बूत करने की ज़रूरत है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here