Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeउस कलम में ऐसा क्या है जो कोई भी विधायक उसे अपनाने...

उस कलम में ऐसा क्या है जो कोई भी विधायक उसे अपनाने को तैयार नहीं

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा में किसी विधायक का कलम गिर गया. यह कलम विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर पहुँच गया. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से पूछा कि क्या किसी का कलम खो गया है. कोई नहीं बोला. विधानसभा अध्यक्ष ने कलम की कम्पनी बताई तो सदन में सन्नाटा छा गया. उन्होंने कहा कि जिसका भी यह कलम हो वह मेरे कार्यालय में आकर ले ले. किसी भी विधायक ने अब तक इस कलम पर अपनी दावेदारी नहीं की है.

दरअसल यह कलम ब्लैक माउंट कम्पनी का है. जिसकी शुरुआती कीमत 25 हज़ार रुपये है. इसकी कीमत लाखों तक जाती है. जानकार बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सहस्त्राब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन इस कलम का इस्तेमाल करते हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान भी इसी कम्पनी के कलम के शौक़ीन थे. दुनिया के कई दिग्गजों की यह कलम पहली पसंद के रूप में पहचाना जाता है.

यह भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत

यह भी पढ़ें : पांच रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीज़ल

यह भी पढ़ें : GST के दायरे में आ सकता है डीज़ल-पेट्रोल

यह भी पढ़ें : खुद की तारीफों के पुल और विपक्ष की जड़ें खोदते नज़र आये सीएम योगी

लाखों रुपये का कलम कौन सा विधायक इस्तेमाल करता है यह बताने के लिए बिहार विधानसभा में कोई भी तैयार नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष कलम लेकर अपने कार्यालय में बैठे हैं और उस विधायक का चेहरा देखने को उतावले हैं जो लाखों का कलम इस्तेमाल करता है लेकिन इस कलम का मालिक विधायक भी अपने खोये हुए कलम को वापस पाने को तैयार नहीं है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular