Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeVIDEO-विद्युत दामों में वृद्धि से व्यापारियों पर पड़ेगा अनावश्यक आर्थिक बोझ-संजय गुप्ता-9918956492

VIDEO-विद्युत दामों में वृद्धि से व्यापारियों पर पड़ेगा अनावश्यक आर्थिक बोझ-संजय गुप्ता-9918956492

join us-9918956492————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————– 
विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि के फैसले से प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश|
see video-

https://www.youtube.com/watch?v=OT1gB6H3W_k

आदर्श व्यापार मंडल ने बिजली के दामों की बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग की
सरकारी भवनों एवं विभागों पर करोड़ों रुपए का बकाया वसूले विद्युत विभाग              
नोटबंदी और जीएसटी के बाद से पहले ही बाजारों और व्यापारियों की हालत खराबहै, विद्युत दामों में वृद्धि से व्यापारियों पर पड़ेगा अनावश्यक आर्थिक बोझ 
विद्युत नियामक आयोग को पुनर्विचार करते हुए वृद्धि को रोकने का वातावरण बनाए मुख्य-मंत्री: संजय गुप्ता

विद्युत मूल्यों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के फैसले से प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश एवं नाराजगी व्याप्त हो गई है उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि विद्युत दरों में दोगुनी तक हुई वृद्धि से व्यापारियों एवं जनता पर भारी

आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा ,व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा व्यवसायिक बिजली पहले से ही व्यापारी महंगी खरीद रहे हैं अब और वृद्धि से व्यापारियों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा उन्होंने कहा नोटबंदी एवं जीएसटी के बाद बाजारों की हालत पहले से ही खराब है व्यापारियों के अपने खर्चे निकल नहीं रहे हैं इस वृद्धि से व्यापारियों को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा तथा महंगाई बढ़ेगी, संजय गुप्ता ने कहा सरकार एवं विद्युत विभाग को सरकारी भवनों एवम सरकारी विभागों पर जो करोड़ो का विद्युत बिलों का बकाया है उसे वसूलना चाहिए विभागों के नाकारापन का खामियाजा जनता एवं व्यापारियों को न भुगताया जाए ,उन्होंने कहा विभाग बिजली चोरी रोकने में पूरी तरह से नाकाम है जो व्यापारी और जनता विद्युत का भुगतान कर रहे हैं उन्हीं पर सरकार और बोझ डाल रही है विद्युत नियामक आयोग का चेहरा सामने किया जा रहा है संजय गुप्ता ने कहा प्रदेश का व्यापारी इस वृद्धि को स्वीकार नहीं करेगा उन्होंने मुख्यमंत्री से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विद्युत दरों की वृद्धि को वापस लेने के लिए तत्काल विद्युत नियामक आयोग से इस फैसले को पुनर्विचार करते हुए वापस लेने का वातावरण बनाने की मांग की


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular