बेख़ौफ़ बदमाशों ने चावल व्यवसायी की हत्या कर लूटे तीन लाख रुपये

0
153

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. बिहार में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद लूट और हत्याओं की वारदात में कमी नहीं आ रही है. अपराधियों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं. बिहार के अररिया में बदमाशों ने एक चावल व्यापारी से तीन लाख रुपये लूटने के लिए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

अररिया के बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनारपुर में रविवार की रात को हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारियों से वसूली कर वापस लौट रहे चावल व्यवसायी अमन कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी और उससे तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. अमन के साथी राहुल को भी बदमाशों की गोली लगी है. राहुल को गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें : बीवी शौहर की कातिल भी हो तो भी फैमिली पेंशन की हकदार

यह भी पढ़ें : डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी का निधन

यह भी पढ़ें : जियो यूजर्स के लिए है यह चेतावनी

यह भी पढ़ें : दुबई में काम करने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर

मिली जानकारी के अनुसार तीन पल्सर मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाश काफी देर से चावल व्यवसायी का इंतज़ार कर रहे थे. अपराधियों ने घात लगाकर अमन और राहुल पर हमला किया और गोलीबारी कर लूट को अंजाम दिया. अमन को दो गोलियां मारी गईं जबकि राहुल को पेट में गोली लगी है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here