अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. मुकेश अम्बानी के घर के पास मिली विस्फोटक लदी स्कार्पियो मामले में गिरफ्तार किये गए मुम्बई पुलिस के असिस्टेंट इन्सपेक्टर सचिन वाजे को लेकर चल रही एनआईए जांच में नये खुलासे हुए हैं. जांच में पता चला है कि सचिन वाजे एक फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था. इस होटल का कमरा वाजे के नाम पर सौ दिन के लिए बुक किया गया था. एक ज्वैलर ने वाजे के इस कमरे का 25 लाख रुपये किराया अदा किया था.
एनआईए को पता चला है कि सचिन वाजे ने वहां रहने के लिए अपनी पहचान के रूप में जो आधार कार्ड दिखाया था वह भी फर्जी था. यह फर्जी आधार कार्ड सुशांत सदाशिव खामकर के नाम पर था. इस होटल की सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाजे के हाथ में पांच बैग नज़र आरहे हैं.
मज़े की बात यह है कि जिस दौरान विस्फोटक लदी स्कार्पियो मामले की जांच चल रही थी और सचिन वाजे जांच टीम का ही हिस्सा था तब वह फाइव स्टार होटल में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था.
सचिन वाजे के गिरफ्त में आने के बाद एनआईए को होटल के कमरे में कई दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं. इन दस्तावेज़ में कई अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आये हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सरकार मतलब उपराज्यपाल
यह भी पढ़ें : अभी कई साल डरा सकती है कोरोना की दूसरी लहर
यह भी पढ़ें : कोरोना की ये वैक्सीन लगवाई है तो दूसरी खुराक दो महीने बाद
यह भी पढ़ें : यूपी में फिलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं
स्कार्पियो मामले की जांच के दौरान पहली बात तो यह पता चली कि स्कार्पियो के मालिक ने पहले ही गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी. गाड़ी मालिक का नाम सामने आ गया तो गाड़ी मालिक मनसुख हिरन की भी हत्या कर दी गई. सचिन वाजे को इस हत्या में मुख्य आरोपित माना जा रहा है. मुकेश अम्बानी के बंगले तक विस्फोटक लदी गाड़ी को पहुंचाने का आरोप भी सचिन वाजे पर ही है.