Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeबेटे की इस हरकत ने सपा नेता की मुश्किलें बढ़ाईं

बेटे की इस हरकत ने सपा नेता की मुश्किलें बढ़ाईं

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता कृष्ण मुरारी यादव के युवा बेटे उज्जवल की लापरवाही ने पिता को थाने जाकर शर्मिंदा होने को मजबूर कर दिया है. उज्जवल अपने पिता की स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर हाइवे पर आया और ड्राइविंग सीट से उठकर गाड़ी की छत पर पहुँच गया और वहां व्यायाम करने लगा. इस बीच स्कार्पियो बगैर ड्राइवर सड़क पर चलती रही.

उज्जवल यादव के इस कारनामे का किसी ने वीडियो बना लिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में स्कार्पियो गाड़ी नम्बर यूपी 83 एएफ 5051 भी स्पष्ट रूप से पढ़ा जा सकता है.

इस वायरल वीडियो को पुलिस ने देखा तो नम्बर के आधार पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह गाड़ी समाजवादी पार्टी के नेता कृष्ण मुरारी यादव की है और गाड़ी की छत पर व्यायाम करने वाला उन्हीं का बेटा उज्जवल यादव है.

यह भी पढ़ें : झारखंड में फल फूल रहा है सरकारी ज़मीनों की खरीद-फरोख्त का धंधा

यह भी पढ़ें : ऐसा हुआ तो पेट्रोल-डीज़ल हो जायेगा 25 रुपये तक सस्ता

यह भी पढ़ें : धर्म और अध्यात्म के रास्ते खोलती किताबें

यह भी पढ़ें : तीरथ सिंह के उत्तराखंड का CM बनने पर मेरठ में बजने लगे ढोल नगाड़े

जानकारी जुटाने के बाद ट्रैफिक इन्सपेक्टर ने गाड़ी का ढाई हज़ार रुपये का चालान काट दिया है. इसके साथ कृष्ण मुरारी यादव को उज्जवल के साथ थाने में तलब किया है. पुलिस का मानना है कि यह न सिर्फ अपनी जान से खिलवाड़ है बल्कि यह दूसरों की ज़िन्दगी के लिए भी खतरे की बात है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular