बदलेगा मौसम का मिजाज़, यूपी के इन जिलों को किया गया एलर्ट

0
159

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में एनसीआर और राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा से लगे दस जिलों में शुक्रवार और शनिवार को तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार गाज़ियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और बुलंदशहर में आज दोपहर बाद से मौसम में तेज़ी से तब्दीली आयेगी. साठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी. बिजली चमकेगी और बारिश होगी.

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि हमीरपुर, कानपुर, झांसी, जालौन और आगरा में तेज़ आंधी के बाद बारिश होगी. आंधी और बारिश इतनी तेज़ होगी कि इससे कमज़ोर और कच्चे मकानों को नुक्सान भी पहुँच सकता है.

यह भी पढ़ें : शिवपाल ने अखिलेश को बताया अहंकारी, दी नसीहत

यह भी पढ़ें : कत्ल से पहले ही खुदवा दी थी कब्र, दफ्न भी कर दिया मगर…

यह भी पढ़ें : बेटे की इस हरकत ने सपा नेता की मुश्किलें बढ़ाईं

यह भी पढ़ें : झारखंड में फल फूल रहा है सरकारी ज़मीनों की खरीद-फरोख्त का धंधा

आंधी और बारिश का असर इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्ज़ापुर,चंदौली, सोनभद्र और गाजीपुर तक देखने को मिलेगा. बताये गए जिलों में रहने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के पुलिस और प्रशासन को भी एलर्ट किया है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here