यूपी में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ़, चार चरणों में चुनाव की तारीखों का एलान

0
149

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. यूपी के पंचायत चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है. इसे योगी आदित्यनाथ की सरकार के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने वाले याचिकाकर्ता ने 1995 की आरक्षण सूची के आधार पर चुनाव कराने की मांग की थी जिसे सरकार ने बदल दिया है.

पंचायत चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल से इनकार के बाद राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरे चरण का 19 अप्रैल, तीसरे चरण का 26 अप्रैल और चौथे चरण का 29 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा. दो मई को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

पहले चरण में आगरा, बरेली, हाथरस, रामपुर, सहारनपुर, गाज़ियाबाद, झांसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, महोबा, रायबरेली, हरदोई और संतकबीरनगर में मतदान होगा.

दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ के अलावा आज़मगढ़, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, एटा, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, वाराणसी, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, मुज़फ्फरनगर, बागपत, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा और महाराजगंज में मतदान कराया जाएगा.

तीसरे चरण में मुरादाबाद, मेरठ, शामली, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, जालौन, बलिया, देवरिया, फिरोजाबाद, कासगंज, फतेहपुर, हमीरपुर, बलरामपुर, मिर्ज़ापुर, चंदौली, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी और अमेठी में मतदान कराया जायेगा.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी का एडमिशन कराने स्कूल पहुंचे जेडीयू नेता

यह भी पढ़ें : तीन अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे सचिन वाजे, कहा बलि का बकरा बनाया गया

यह भी पढ़ें : शिया वक्फ बोर्ड से प्रशासक हटाये गए, 20 अप्रैल को चुनाव

यह भी पढ़ें : पश्चिमी देशों के प्रतिबन्ध से बौखलाया चीन, कहा अहंकार की कीमत चुकानी होगी

चौथे चरण का मतदान बुलंदशहर, हापुड़, मऊ, अम्बेडकरनगर, बहराइच, सीतापुर, अलीगढ़, मथुरा, शाहजहांपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, संभल, कुशीनगर, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद, बांदा और बस्ती में मतदान होगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here