फांसी का नाटक बन गया हकीकत, हो गई मौत

0
150

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. झारखंड के कोडरमा में एक महिला को मौत का नाटक महंगा पड़ गया. उसकी ज़रा सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली. 32 साल की यह महिला अपनी आठ साल की बच्ची से आत्महत्या का वीडियो बनवा रही थी ताकि नाराज़ होकर घर से गए पति को घर बुलाया जा सके लेकिन इसी बीच उसका पाँव फिसल गया और वह जिस बाल्टी पर खड़ी थी वह फिसल गई और फंदा कस जाने से उसकी मौत हो गई.

कोडरमा के रामकनाली फिल्टर प्लांट के पास रहने वाली 32 वर्षीय तारा देवी ने दूसरी शादी की है. वह यहाँ अपने पति और आठ साल की बच्ची के साथ रहती थी. उसके पति मनोज महतो उससे झगड़ा करने के बाद घर से गए तो रात को वापस ही नहीं लौटे. इस पर तारा ने अपनी बेटी से कहा कि मैं फांसी लगाने का नाटक करती हूँ तुम पापा को वीडियो भेजो, वह फ़ौरन आ जायेंगे.

यह भी पढ़ें : पटरियों पर फिर दौड़ी बर्निंग ट्रेन

यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी

यह भी पढ़ें : साहित्य प्रेमियों की निगाहें बिल्कुल नई किताबों पर

पापा को बुलाने के लालच में बच्ची वीडियो बनाने लगी. उसकी माँ बाल्टी पर खड़ी हो गईं और घर की रेलिंग में अपनी साड़ी बांधकर फंदा बनाकर गले में पहन लिया. बेटी वीडियो बनाने लगी इसी बीच बाल्टी फिसल गई और वह रेलिंग में झूलने लगी. बच्ची छोटी थी इसलिए वह समझ ही नहीं पाई. कुछ ही देर में उसकी जान चली गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here