अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. एक तरफ ताइवान अपनी आजादी की घोषणा की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ चीन ने उसे युद्ध की तैयारी की धमकी दे दी है. चीन ने कहा है कि ताइवान चीन का अविभाज्य अंग है. उसे आज़ादी चाहिए है तो उसे चीन के साथ युद्ध करना होगा.
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा है कि उनका मंत्रालय विदेशी हस्तक्षेप और उकसावे की हर कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि ताइवान के मुट्ठी भर लोग आज़ादी की मांग कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम चेतावनी दे रहे हैं कि वह आग से खेलने की कोशिश न करें. ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग वेन पहले से ही कहते आ रहे हैं कि वह आज़ाद देश हैं लेकिन उन्हें चीन गणराज्य कहा जाता है.
यह भी पढ़ें : किसानों को बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं देगी केजरीवाल सरकार
यह भी पढ़ें : 30 जनवरी से अन्ना हजारे भी बढ़ाने जा रहे हैं केन्द्र सरकार की मुश्किलें
यह भी पढ़ें : टिकैत के आंसुओं ने बदला माहौल, अखिलेश ने किया किसानों के साथ खड़े होने का एलान
यह भी पढ़ें : शिक्षा की नयी अलख जगाएगी ‘मास्साब’
वू कियान ने कहा है कि ताइवान की खाड़ी में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की सैन्य गतिविधियाँ वर्तमान सुरक्षा स्थिति को बनाए रखने की कोशिश है. चीनी सेना की गतिविधियाँ विदेशी उकसावे का जवाब है.