कोविड मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम अदालत का नोटिस

0
237

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के तेज़ी से बढ़ते मामलों पर देश की सर्वोच्च अदालत ने केन्द्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. सालिसिटर जनरल ने अदालत को बताया कि देश में आक्सीजन की कमी हो गई है. भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने आक्सीजन और ज़रूरी दवाइयों के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया है. अदालत इस मुद्दे पर कल सुनवाई करेगी.

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने सालिसिटर जनरल तुषार मेहता से कोविड पर राष्ट्रीय योजना पेश करने को कहा है. कल इस मुद्दे पर तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोविड के मुद्दे पर अलग-अलग हाईकोर्ट की सुनवाई से भ्रम पैदा हो रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट आक्सीजन, दवाओं और टीकाकरण के मुद्दे पर राष्ट्रीय नीति की ज़रूरत महसूस कर रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 77 हजार 989 कंटेनमेंट जोन और 349 क्वारंटाइन सेंटर

यह भी पढ़ें : अमरीकी नागरिकों को भारत न जाने की सलाह

यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु दर घटी, 146 जिलों में हालात चिंताजनक

यह भी पढ़ें : इस अस्पताल में तो आक्सीजन ने ले ली 22 मरीजों की जान

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here