अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. भारत में आसमान छू रही पेट्रोल की कीमतों से निबटने के लिए नेपाल सीमा पर बसे लोगों ने इसका तोड़ निकाल लिया है. नेपाल से बड़े पैमाने पर पेट्रोल की तस्करी शुरू हो गई है. दरअसल नेपाल में भारत से 23 रुपये लीटर कम कीमत में पेट्रोल मिलता है.
भारत नेपाल सीमा से लगे पश्चिमी चम्पारण के इलाकों भितिहरवा, बसंतपुर, इनरवा, सेमारवारी, बभनौली, भंगहा और भलुवहिया आदि जगहों पर इन दिनों पेट्रोल और डीज़ल की तस्करी ज़ोरों पर हो रही है.
साइकिल और बाइक पर सवार होकर लोग गैलन में पेट्रोल और डीज़ल भरकर तस्करी कर रहे हैं. बाइक और साइकिलों से सैकड़ों लीटर डीज़ल और पेट्रोल रोजाना नेपाल से भारत पहुँच रहा है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव की घटना से यूपी में सियासी भूचाल
यह भी पढ़ें : पंजाब नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को फायदा, बीजेपी साफ़
यह भी पढ़ें : ख़ुफ़िया विभाग को मिले दिल्ली बार्डर पर किसान नेता की हत्या की साज़िश के इनपुट
यह भी पढ़ें : आज़ाद भारत में फांसी चढ़ने वाली पहली औरत होगी शबनम
जानकार बताए हैं कि नेपाल में पेट्रोल 69 रुपये 50 पैसे और डीज़ल 58 रुपये 88 पैसे लीटर में मिल रहा है. नेपाल में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में यह फर्क तब भी है जबकि नेपाल भारत से ही तेल खरीदता है.