अमेठी में अपना घर बनाने जा रही हैं स्मृति ईरानी

0
94

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में अपना घर बनाने जा रही हैं. राहुल गांधी को हराकर अमेठी सीट पर कब्ज़ा जमाने वाली स्मृति ईरानी अपनी सीट को अभेद्य बनाने के मकसद से अपने संसदीय क्षेत्र को अपने घर में बदलने जा रही हैं.

अमेठी में अपना घर बनाकर स्मृति ईरानी अमेठी के लोगों से किया वह वादा भी पूरा करने जा रही हैं जिसमें उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि अगर वह अमेठी की सांसद बनेंगी तो उनसे मुलाक़ात के लिए यहाँ के लोगों को दिल्ली में भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि जीतने के बाद वह अमेठी में ही अपना घर बनाएंगी.

स्मृति ईरानी 22 फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँच रही हैं. दोपहर 12 बजे वह जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचेंगी. गौरीगंज कलेक्ट्रेट पहुंचकर वह सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अपने आवास के लिए खरीदी गई ज़मीन का बैनामा कराएंगी. यहाँ से निकलकर वह बहादुरपुर ब्लाक के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में आयोजित कार्यक्रम ए शिरकत करेंगी.

यह भी पढ़ें : हनुमान भक्तों ने फिर बना लिया चांदनी चौक में मन्दिर

यह भी पढ़ें : अयोध्या में जुटेंगे भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज, वजह है यह

यह भी पढ़ें : आर.के. चौधरी समेत कई नेता सपा के हुए, अखिलेश ने कहा 22 में बनायेंगे सरकार

यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत में उठी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग

सैलून विधानसभा के गोपालपुर गाँव में भी स्मृति ईरानी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. सलोन, छतोह और डीह में बने कई भवनों के लोकार्पण के बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगी. स्मृति ईरानी ने अमेठी के जिला मुख्यालय में जामुन रोड पर एक किराए का घर ले रखा है जहाँ उनका कैम्प कार्यालय है. अमेठी प्रवास के दौरान वह यहीं लोगों से मुलाक़ात करती हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here