Tuesday, April 23, 2024
spot_img
HomeMarqueeबगदाद में एक के बाद एक तीन विस्फोट में छह लोगों की...

बगदाद में एक के बाद एक तीन विस्फोट में छह लोगों की मौत- किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली

इराक की राजधानी बगदाद के विभिन्न इलाकों में सिलसिलेवार विस्फोट हमलों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल लोगों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ये विस्फोट ऐसे समय हुए है जब इराक की राजधानी और इसके अशांत दक्षिण में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इन तीन विस्फोटों की अभी तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

विस्फोट उत्तरी जिले अल शाब और एक अन्य बल्दियात जिले में हुआ।
इसके अलावा एक विस्फोट हमला शहर के दक्षिणपश्चिमी इलाके में मोटरसाइकल में हुआ।
सूत्रों ने बताया कि इन विस्फोट हमले में छह लोगों की मौत हुयी है और तीन अन्य लोग घायल हुए है।
गौरतलब है कि ईराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमलों की वजह से वर्ष 2014 से ही अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।

तुर्की के नियंत्रण वाले सीरिया क्षेत्र में कार विस्फोट में 17 लोगों की मौत
वहीं दूसरी ओर, तुर्की के नियंत्रण वाले उत्तरी सीरिया के क्षेत्र में मंगलवार (26 नवंबर) को एक कार विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कहा कि यह हमला तल हलफ गांव में हुआ। यह इलाका अब तुर्की सेना के नियंत्रण में है। इस हमले के लिए तुर्की ने कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) को जिम्मेदार ठहराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular