उन्नाव मामले में फिर सामने आया पुलिस का बेशर्म चेहरा

0
152

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. उन्नाव के जंगल में संदिग्ध हालात में दो किशोरियों की मौत और एक किशोरी के मरणासन्न मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का बेशर्म चेहरा एक बार फिर जगजाहिर होने लगा है. अस्पताल में भर्ती लड़की की स्थिति गंभीर बनी हुई है और पुलिस का पूरा ध्यान इस बात पर है कि मरने वाली किशोरियों के परिवार कहीं मीडिया से बात न कर लें. इसी डर के मद्देनज़र पुलिस ने उनके परिवार को अपनी अभिरक्षा में रखा हुआ है.

पीड़ित परिवारों के पुरुषों को पुलिस ने कहाँ रखा है इस बात की जानकारी भी किसी को नहीं दी जा रही है. एक पीड़िता के पिता सूरजपाल को पुलिस जबरन उठाकर अपने साथ ले जा रही है इसका वीडियो भी सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों के परिजन मीडिया से बात न करने पाएं वर्ना विपक्ष को सरकार के खिलाफ बोलने का मसाला मिल जायेगा.

यह भी पढ़ें : रेल रूट जाम कर प्रदर्शन, किसानों ने दी सरकार को यह बड़ी धमकी

यह भी पढ़ें : नेपाल से शुरू हो गई पेट्रोल-डीजल की तस्करी

यह भी पढ़ें : उन्नाव की घटना से यूपी में सियासी भूचाल

यह भी पढ़ें : पंजाब नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को फायदा, बीजेपी साफ़

उधर मरने वाली दोनों किशोरियों का तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम में पेट में ज़हरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है. डाक्टरों के मुताबिक़ किशोरियों ने छह घंटे पहले ज़हरीला पदार्थ खाया था. ज़हरीले पदार्थों के सैम्पल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा.

घटनास्थल पर जिन्दा मिली तीसरी लड़की की हालत नाज़ुक बनी हुई है. उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है. छह डाक्टरों की टीम उसकी देखरेख कर रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here