शाहनवाज़ हुसैन को नीतीश सरकार में मिला उद्योग मंत्रालय

0
223

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. बीजेपी में मुस्लिम चेहरे की पहचान रखने वाले शाहनवाज़ हुसैन को बिहार की नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री बनाया गया है. शाहनवाज़ हुसैन नीतीश कुमार के समकक्ष रहे हैं लेकिन बिहार में नीतीश की सरकार में मंत्री बनकर शाहनवाज़ ने अपने राजनीतिक अनुभव का लाभ अपने गृह प्रदेश बिहार के 14 करोड़ लोगों को सीधे पहुंचाने का फैसला किया है.

नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग और विधि, सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार सिंह पर्यावरण मंत्री बनाया गया है.

मदन साहनी को समाज कल्याण विभाग, संजय कुमार झा को सूचना, लेसी सिंह को खाद्य, सम्राट चौधरी को पंचायती राज, सुभाष सिंह को सहकारिता, नितिन नवीन को पथ निर्माण और सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : चेन्नई में इंग्लैण्ड के हाथों मिली 22 साल बाद हार

यह भी पढ़ें : भरी संसद में गुलाम नबी आज़ाद को सैल्यूट कर रो पड़े पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में दीप सिद्धू गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : किसानों को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी को दी ये सलाह

बिहार के पुलिस महानिदेशक रहे सुनील कुमार को मद्य निषेध, नारायण प्रसाद को पर्यटन, जयंत राज को ग्रामीण कार्य, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण और आलोक रंजन को कला संस्कृति मंत्रालय सौंपा गया है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here