अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. जोधपुर हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत दी है. काला हिरण शिकार मामले में सलमान को छह फरवरी को जोधपुर की जिला अदालत में हाज़िर होना था. सलमान ने हाईकोर्ट से यह प्रार्थना की थी कि उन्हें मुम्बई से जोधपुर कोर्ट में वर्चुअली अटेंडेंस की इजाजत मिल जाए. हाईकोर्ट ने सलमान की इस प्रार्थना को मंज़ूर कर लिया है. अब सलमान छह फरवरी को जोधपुर नहीं आयेंगे.
दरअसल जोधपुर की जिला अदालत में चल रहे काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान लगातार 17 तारीखों पर हाजिरी माफी की एप्लीकेशन दे चुके हैं. छह फरवरी को तारीख है और वकीलों ने उन्हें आगाह कर दिया था कि अब जोधपुर कोर्ट से हाजिरी माफी मिलना बहुत मुश्किल होगा.
सलमान खान बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जोधपुर कोर्ट में वर्चुअल अटेंडेंस की इजाजत माँगी. जोधपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इन्द्रजीत मोहंती और जस्टिस मनोज गर्ग की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद सलमान खान की याचिका को स्वीकार कर लिया.
यह भी पढ़ें : इन्टरनेट बंद करने पर हाईकोर्ट ने किया हरियाणा सरकार का जवाब तलब
यह भी पढ़ें : यूपी के विधायकों को डिजीटल करने की तैयारी
यह भी पढ़ें : भारत के किसान आन्दोलन पर ब्रिटिश संसद चर्चा को तैयार
यह भी पढ़ें : WHO की टीम को कम उम्मीद है कि कोरोना मामले की आंच चीन पर आयेगी
सलमान खान के वकील ने अदालत को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से सलमान खान मुम्बई से बहर जाने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सलमान अब जोधपुर कोर्ट के सामने वर्चुअली मौजूद रहेंगे.